मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

शुभारम्भ : 15 अगस्त, 2023

15 अगस्त, 2023 को, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की| इस योजना के तहत राज्य में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर महीने फूड पैकेट वितरित किये जायेंगे|

Read in english

निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट में प्रतिमाह मिलने वाली खाद्य सामग्री:

  • एक किलो चना दाल
  • एक किलो चीनी और आयोडीनयुक्त नमक
  • एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड खाद्य तेल
  • 100-100 ग्राम मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर

फूड पैकेट वितरण से जुड़े मुख्य बिंदु:

  • कोविड के दौरान निराश्रित परिवारों का सर्वे कर लगभग 32 लाख NFSA और Non-NFSA परिवारों को 5500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी| जिन Non-NFSA परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निःशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाया जाएगा|
  • पात्र लाभार्थी को फूड पैकेट प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर अपना जन आधार एवं राशन कार्ड लेकर जाना होगा। पोस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से लाभार्थी को फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा।
  • प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह पैकेट पोस मशीन के माध्यम से वितरित किए जायेंगे।
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण पर राशन डीलर्स को मिलने वाले कमीशन को 4 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति पैकेट कर दिया गया है|
  • राज्य में राशन डीलर्स को टेलिस्कोपिक दर के आधार पर कमीशन देने और POS मशीन के लिए राशन डीलर्स से कोई शुल्क नहीं लेने की घोषणा की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © RajRAS