राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग बनाने की घोषणा

राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग बनाने की घोषणा

राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग बनाने की घोषणा

17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में राजस्थान राज्य में 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की। इससे अब प्रदेश में 50 जिले व 10 संभाग हो जाएंगे। नए जिलों के आधारभूत ढांचे आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु 2000 करोड़ का बजट दिया गया है। नए जिले बनाने की मांग के प्रस्तावों के अध्ययन के लिए गत वर्ष रामलुभाया कमेटी का गठन किया था। सीएम ने इसी कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिले व संभागों की घोषणा की है। इससे पहले 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ को 33वां जिला और 4 जून, 2005 को भरतपुर को 7वां संभाग बनाया गया था।

Read in English

राजस्थान के नवीन 3 संभाग व 19 जिले इस प्रकार है :

3 नए संभाग

  1. बांसवाड़ा
  2. पाली
  3. सीकर

19 नए जिले

  1. अनूपगढ़
  2. बालोतरा
  3. ब्यावर
  4. डीग
  5. डीडवाना कुचामन
  6. दूदू
  7. गंगापुर सिटी
  8. जयपुर उत्तर,
  9. जयपुर दक्षिण
  10. जोधपुर पूर्व
  11. जोधपुर पश्चिम
  12. केकड़ी
  13. कोटपूतली- बहरोड़
  14. खैरथल
  15. नीमकाथाना
  16. फलौदी
  17. सलूम्बर
  18. सांचौर
  19. शाहपुरा
19 नए जिले

राजस्थान में 19 नए जिले तथा 3 नवीन संभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © RajRAS