राजस्थान ‘उद्योग रत्न अवार्ड’

राजस्थान ‘उद्योग रत्न अवार्ड’

विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 उद्यमियों को राजस्थान ‘उद्योग रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणियों में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के आधार पर पुरस्कार दिये गए, साथ ही उत्कृष्ट महिला उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त हस्तशिल्प एवं बुनकर श्रेणी में भी राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार दिया गया।

वर्ष 2019-20

  • सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए – मै. हैण्डीक्राफ्ट विला, जयपुर
  • लघु उद्यम श्रेणी में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए – मै. एसएस ब्लोकेम प्रा.लि. हनुमानगढ़ एवं मै. सोमी कन्वेयर बेल्टिंग्स लि., जोधपुर को
  • लघु उद्यम श्रेणी में उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु – मै. खण्डेलवाल मिनरलस, अलवर को
  • राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार – श्री बाबूलाल मारोटिया, जयपुर को
  • राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार – श्री गंगासिंह गौतम, दौसा

वर्ष 2020-21

  • सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए – मै. एक्यूरेट सेंसिंग टेक्नोलोजी प्रा.लि., माद्री, उदयपुर को
  • लघु उद्यम श्रेणी में व्यवसाय के टर्न ओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए – मै. बृज केमिकल एण्ड मिनरल्स, देशनोक, बीकानेर को तथा
  • मध्यम उद्यम श्रेणी में – मै. युनिवर्सल ऑटोफाउन्ड्री लि., वी.के.आई. ऐरिया, जयपुर
  • सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु – मै. सालासर इंडस्ट्रीज, सरना डूंगर, जयपुर
  • लघु उद्यम श्रेणी में – मै. यूनिक पावर टेक्नोलॉजी, रीको औ.क्षे. सीतापुरा, जयपुर
  • राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार – श्री रामस्वरूप शर्मा, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर को

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य के औद्योगिक विकास एवं आर्थिक उत्थान में सहयोग करने वाले सूक्ष्म,लघु, मध्यम उद्यमों,हस्तशिल्पियों एवम् बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के अंतर्गत उन्हें पुरस्कृत/सम्मानित किया जाता है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 से लागू हुई है।

राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड / राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: © RajRAS