रंगमहल की सभ्यता

रंगमहल की सभ्यता

रंगमहल की सभ्यता

रंगमहल सभ्यता हनुमानगढ़ जिले में स्थित प्राचीन सरस्वती एवं दृषद्वती नदी घाटी में पल्लवित-पुष्पित हुई। इस स्थल का उत्खनन 1952-54 ई. में स्वीडन की पुरातत्वविद् श्रीमती हन्नारिड के निर्देशन में हुआ। रंगमहल से प्राप्त मृत्पात्र गहरे लाल, गुलाबी तथा कहीं-कहीं पीलापन लिए हुए हैं। लाल रंग के पात्रों पर काले रंग के डिजाइन के कारण ही इसे रंगमहल नाम मिला। इसे कुषाणकालीन सभ्यता के समान माना जाता है।

सभ्यताकुषाणकालीन सभ्यता
नदी दृषद्वती नदी घाटी
जिलाहनुमानगढ़
उत्खनन वर्ष 1952-54 ई.
उत्खनन कर्ताश्रीमती हन्नारिड

रंगमहल की सभ्यता से प्राप्त अवशेष :

  • यहाँ से घंटाकार मृत्पात्र, टोंटीदार घड़े, छोटे-बड़े प्याले, कटोरे, बर्तनों के ढक्कन, दीपदान, धूपदान आदि मिले हैं। पात्रों पर मानव तथा पशु आकृतियाँ चित्रित हैं।
  • यहाँ से बच्चों के खेलने की मिट्टी की छोटी पहिएदार गाड़ियाँ भी मिली हैं।
  • कुषाण शासकों के सिक्के एवं मिट्टी की मुहरें भी यहाँ मिली हैं।
error: © RajRAS